काशीपुर। भारत स्वाभिमान उधमसिंहनगर पश्चिम के तहसील प्रभारी अशोक धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार, 21 जून को रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला ग्राउंड में प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक योग का एक विशाल आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने नगर एवं आसपास क्षेत्र के योग साधकों से आहवान किया है कि दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर सामान्य मानव को अपने जीवन में योग को उतारने का संदेश दें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-