देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि योग एक स्वस्थ और शांतिमय जीवन शैली की ओर एक अद्वितीय कदम है। योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तंत्र को सन्तुलित कर शरीर और मस्तिष्क में एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है। सीएम धामी ने कहा कि आज भारतवर्ष अपनी संस्कृति को संजोकर पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। आज विश्व में अनेकों देश हमारी योग संस्कृति की महत्ता को स्वीकार कर, स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे ऐतिहासिक कार्यकाल में इस वर्ष 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुक्रवार 21 जून को ”स्वयं एवं समाज के लिए योग” सूत्र के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों में और 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से योग को अपने जीवन में आत्मसात करने एवं अन्य को भी इस हेतु प्रेरित करने का आहवान किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-