काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। डाकखानों में इन दिनों वाले दस और बीस रुपये के पोस्टल ऑर्डर की किल्लत है। जिस कारण डाक से संबंधित काम प्रभावित हो रहे हैं। जरूरतमंद लोग डाकखानों के चक्कर काट रहे हैं। पोस्टल ऑर्डर नहीं मिलने पर अब अधिकारी ई- पोस्टल ऑर्डर के प्रयोग की सलाह दे रहे हैं।काशीपुर, बाजपुर और जसपुर क्षेत्र के अधिकतर डाकखानों में पिछले कई दिन से पोस्टल आर्डर नहीं हैं। सबसे ज्यादा दस ओर बीस रुपये के पोस्टल आर्डर की बिक्री होती हैं लेकिन स्टॉक खत्म होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि डाक विभाग की तरफ से ही यह पोस्टल आर्डर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। अलबत्ता काशीपुर में पांच, तीन और दो रुपये के पोस्टल ऑर्डर की उपलब्धता होने के चलते इनसे ही काम चलाया जा रहा है। इधर पोस्टल आर्डर की किल्लत की वजह से सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने वाले कार्यकर्ताओं सहित अन्य जरूरी काम में दिक्कत आ रही है। इस संबंध में काशीपुर के प्रभारी पोस्ट मास्टर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि 10 और 20 रुपये के पोस्टल आर्डर स्टॉक में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने लोगों को ई-पोस्टल ऑर्डर के प्रयोग में लाने की सलाह दी है। बताया कि मैन्युअल पोस्टल ऑर्डर की उपलब्धता के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-