काशीपुर। इंजीनियर के छात्र की भिकियासैंण में रामगंगा नदी में नहाते वक्त डूब जाने से मौत हो गई। मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम रानीखेत में कराया गया है। जानकारी के मुताबिक साकेत विहार, जसपुर खुर्द निवासी चंद्र प्रकाश भदोला असम राइफल्स में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह मणिपुर में तैनात हैं। परिवार में पत्नी अनिता भदोला के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र विशाल था। विशाल ने पिछले साल द्वाराहाट स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ काशीपुर आ रहा था। भिकियासैंण पहुंचने पर उन्हें आगे की सवारी नहीं मिली। इस पर सभी दोस्त नदी में नहाने के लिए चले गए। इस दौरान विशाल गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। रानीखेत में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-