काशीपुर। यहां प्रिया मॉल के समीप स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर से सामान चोरी कर ले जा रहे दो कबाड़ी रंगेहाथ पकड़े गए। उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है। दोनों ने चोरी का माल मौहल्ला अल्ली खां के एक बड़े कबाड़ी को बेचना बताया है। नगर क्षेत्र में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ियों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। इनमें अधिकतर नशेड़ी नजर आते हैं। दिन निकलते ही कबाड़ ठेली लेकर गली-मौहल्लों में घूमने वाले ये कबाड़ी मौका मिलते ही दिनदहाड़े कहीं भी किसी के भी सामान पर हाथ साफ करने से जरा भी नहीं चूकते। दिन में रेकी कर रात को चोरी करना भी इनकी आदत में शुमार बताया जाता है। पुलिस द्वारा सत्यापन न किये जाने से इनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज इन्हीं हौसलों को बुलंद रखते दो कबाड़ियों ने प्रिया मॉल के समीप स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर से सामान चोरी कर लिया। वारदात को अंजाम देकर वह जा ही रहे थे कि लोगों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने बताया कि कहीं से भी चोरी किया गया सामान वह मौहल्ला अल्ली खां में एक बड़े कबाड़ी को बेचते हैं। क्षेत्रवासियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से कबाड़ियों पर पैनी नजर रखते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-