मुरादाबाद। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि मुरादाबाद से हवाई सेवा जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुरादाबाद में हवाई पट्टी से हवाई अड्डा बनने तक का सफर 10 साल में पूरा हुआ। इसके बाद लाइसेंस पाने के लिए तीन साल का समय लगा। डीजीसीए की ओर से बताई गईं तमाम खामियों को दूर करने के बाद नवंबर 2023 में हवाई अड्डे को उड़ान के लिए लाइसेंस मिला।
बजट में मुरादाबाद से हवाई सेवा जल्द शुरू होने की घोषणा के बाद उम्मीद है कि जल्द ही लोकार्पण की तारीख भी घोषित हो जाएगी। मुरादाबाद से 19 सीटर विमान में लोग लखनऊ व कानपुर की यात्रा कर सकेंगे। उससे भी सुविधाजनक यह रहेगा की हवाई सफर ट्रेन जितने किराये में हो सकेगा। बताते चलें कि एक दशक पहले मुरादाबाद से दिल्ली के लिए उड़ान की मांग की जा रही थी। इसका कारण सड़क मार्ग अच्छा न होने के कारण विदेशी ग्राहक पीतलनगरी की फैक्टरियों में आकर उत्पाद नहीं देख पाते थे। यहां के निर्यातकों को दिल्ली या मुंबई जाकर अपने उत्पाद दिखाने पड़ते थे। अब हाईवे सिक्स लेन हो गया है।
मुरादाबाद से दिल्ली तक का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाता है। इसलिए दिल्ली के बजाय लखनऊ व कानपुर को वायु मार्ग से जोड़ा गया है। अब तक बस से लखनऊ जाने में सात घंटे व ट्रेन से सफर करने में साढ़े पांच घंटे लगते हैं। हवाई जहाज से यह सफर एक घंटे में पूरा हो जाएगा। इसी तरह कानपुर के लिए भी एक से सवा घंटा लगेगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-