December 23, 2024
IMG-20240627-WA0271.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर (सू.वि.)। राज्यपाल उत्तराखण्ड ले. जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह जनपद भ्रमण पर आज काशीपुर पहुंचे। आज प्रातः 10ः30 बजे वे राजभवन नैनीताल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः50 बजे मंडी गेस्ट हाउ पहुंचें। यहां अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, एएसपी अभय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । राज्यपा ने अल्प विश्राम के उपरांत 1ः55 बजे कार द्वारा डाम कोठी स्टेट गेस्ट हाउस हरिद्वार को प्रस्थान किया। इस दौरान विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, सीओ बडोला, एसएस राणा, एआर आर्य, तहसीलदार सुभांगनी, पंकज चंदोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *