December 23, 2024
IMG_20240627_144555.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

    काशीपुर। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में कई सावधानियां रखनी होती हैं। भारी बारिश के कारण आस-पास कीचड़ जमा हो जाता है। कई कीड़े-मकोड़े भी निकलने लगते हैं। मानसून के मौसम में बाहर निकलते समय लोगों को सेफ्टी रखनी चाहिए। इस मौसम में अमूमन घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं होता। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बारिश के मौसम में क्या-क्या सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए। 1. बारिश के मौसम में बिजली के पोल, तारों को छूना खतरों से खाली नहीं होता है। बारिश के दौरान बिजली के तारों से कंरट इलेक्ट्रिक पोल में भी फैलने का खतरा रहता है, इसलिए कभी भी बरसात में बिजली के पोल को नहीं छूना चाहिए। बारिश के मौसम में बच्चों को बाहर निकलने से भी रोंके। अगर वे बाहर खेलने जाते हैं तो उन्हें समझा कर भेजें कि वे बिजली के पोल के आसपास कतई न रहें। 2. मानसून के मौसम में जब भी घर से बाहर निकलें, साथ में छाता लेकर जरूर निकलें। इस मौसम में बारिश का कोई भरोसा नहीं होता, इसलिए छाता लेकर चलें नहीं तो रास्ते में कहीं बारिश होने लगी तो भीग भी सकते हैं, इससे सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियां हो सकती हैं। 3. मानसून के मौसम में कीड़े-मकोड़ों की समस्या बेहद आम हो जाती है। इस सीजन में बरसाती मच्छर मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं। वहीं, लाइट की रोशनी के कीड़े-मकोड़े भी घर आ जाते हैं, इसलिए बरसाती कीड़ों से निजात पाने के लिए घर में स्प्रे और इंसेक्ट किलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 4. बारिश के इस मौसम में जब आंधी-तूफान जैसा माहौल रहे तो घर के खिड़की दरवाजे बंद कर लें, जिससे धूल और पानी की बौछार घर के अंदर न आ पाए। इससे घर में सीलन आने से बचा जा सकता है। 5. बरसात के मौसम में गाड़ी को सेफ्टी से चलाना चाहिए। इस मौसम में कीचड़ और जलभराव के कारण सड़कें काफी स्लिपरी हो जाती हैं, इसलिए दो पहिया और चार पहिया को आराम से और सेफ्टी से चलाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *