December 23, 2024
taja-rafatara-dapara-na-saikal-savara-ka-ratha_4e2df66a05d3e4e379e184a9cd7c92f4.jpeg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगाकर डंपर में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी उत्तेजित लोगों ने जाम नहीं खोला। आईटीआई थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुर मोड़ पर करीब 51 वर्षीय सुरेश पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे साइकिल पर सवार होकर आईजीएल की ओर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर उत्तेजित ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगा दिया और हादसे का कारण बने डंपर में तोड़फोड़ कर डाली।
उधर, एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बड़ोला ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उत्तेजित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *