काशीपुर। लुटेरी दुल्हन को चोरी व बार-बार शादी करने के आरोप में न्यायालय ने तलब किया है। आनन्द विहार कॉलोनी, जसपुरखुर्द काशीपुर निवासी
कमलेश सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 25 अगस्त 2020 को उसका विवाह राधिका पुत्री चनरराम, निवासी नैनी जागेश्वर, जिला अल्मोड़ा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था। विवाह के बाद से ही राधिका अक्सर मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देती थी। 29 जून 2023 को राधिका लगभग तीन लाख रूपये का जेवर व दो लाख रूपये नकद लेकर फरार हो गई। बहुत जानकारी जुटाने पर पता लगा कि राधिका की यह चौथी शादी थी और उसने अपने पूर्व पतियों से कोई तलाक नहीं लिया है। ब्याहता पति के होते हुए उसने मुझे धोखा देकर मुझसे शादी कर ली और मेरा सामान भी लूट ले गयी। राधिका के पूर्व पति का नाम शोभाराम पुत्र बाघराम, निवासी बग्गी, तहसील स्वार, थाना मिलक खानम, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश है। इस सम्बन्ध में कमलेश सिंह ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर कमलेश सिंह ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, भारत भूषण व मुनिदेव विश्नोई के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर के यहां प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सुनवाई के बाद राधिका को धारा 379 व 494 आईपीसी में अपराधी मानते हुए तलब किया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-