December 23, 2024
IMG_20240630_125607.jpg
Spread the love

खबर उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के मसवासी क्षेत्र से है। यहां पति के घर से बाहर जाते ही पत्नी की प्रेमी के साथ रासलीला शुरू हो जाती थी। बीते रोज पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को चौकी ले गई। इस बीच पत्नी की करतूत से गुस्साए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर की नगर पंचायत केलाखेड़ा की युवती का 11 साल पहले मसवासी चौकी क्षेत्र के युवक से निकाह हुआ था। दंपत्ति के नौ साल का एक बेटा है जो फिलहाल अपनी ननिहाल गया हुआ है।
बताते हैं कि लगभग दो साल पूर्व विवाहिता का नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों का आपस में मिलना-जुलना शुरू हो गया। पेशे से किसान पति खेत पर काम करने जाता है। चर्चा है कि उसकी गैर मौजूदगी में विवाहिता से मिलने के लिए उसका प्रेमी अक्सर घर आने लगा। आसपास के लोग दबी जुबान में चर्चा भी करने लगे लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। इधर, पति भी अंजान रहा, लेकिन बीते रोज विवाहिता के प्रेम संबंधों से पर्दा उठ ही गया। पति रोजमर्रा की तरह सुबह घर से काम करने गया तो मौका पाकर प्रेमी उसके घर पहुंच गया। प्रेमी युगल कमरे में रास रचा रहे थे। इस बीच विवाहिता का पति घर आ गया। उसने कमरे में पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो सन्न रह गया। उसने युवक को पकड़ लिया जमकर धुनाई शुरू कर दी। शोर शराबा और हंगामा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। गुस्साए पति ने सबके सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। घटना की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *