गूलरभोज। अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित आईटीआई में अगस्त से प्रारंभ होने वाले सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि छह जुलाई तक है। आईटीआई अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगस्त से शुरू होने वाले सत्र 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रकिया जारी है। प्रवेश के लिए निर्धारित 88 सीटों में 30 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 6 जुलाई की सांय पांच बजे तक ही है। इस सत्र में फिटर ट्रेड में 20, स्टेनोग्राफी हिंदी एवं कोपा में 24-24, और वेल्डर में 20 सीटों में प्रवेश लिए जाने हैं। बताया कि निर्धारित तिथि तक फाॅर्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों में से शैक्षिक योग्यता की मैरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। संस्थान में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की ओर से निशुल्क छात्रावास, भोजन, वस्त्र, स्टेशनरी आदि सुविधा प्रदान की जाती है। बताया कि संस्थान में बालक छात्रावास ही था, अब बालिका छात्रावास का निर्माण अंतिम चरण में है। इस भवन के हस्तांतरण के बाद बालिकाओं को भी छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-