काशीपुर। पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश राजस्थान, अमेठी, रायबरेली, चंडीगढ़ में आब्जर्वर के रूप में कार्यरत रही पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को कांग्रेस हाईकमान ने हरिद्वार जनपद की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान का दायित्व सौप कर पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने की जिम्मेदारी दी है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की संतुति पर पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल आगामी 10 जुलाई तक हरिद्वार जनपद की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में प्रचार प्रसार को गति प्रदान करेंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी पत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से जनसंपर्क कर चुनावी रणनीति में भागीदारी करने का निर्देश दिया गया है। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिए गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से पालन करते हुए मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में अपनी सहभागिता कर पार्टी संगठन को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगी, जिससे पार्टी को विजय प्राप्त हो।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-