काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर संस्थान हमेशा से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए समर्पित रहा है। इसी क्रम में आईजीएल अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में काशीपुर स्थित भारत सरकार के उद्यम “राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी)” तथा “वसुधैव समिति” एनजीओ के संयुक्त समन्वय से 50 अभ्यर्थियों को ब्यूटीशियन कोर्स एवं 50 अभ्यर्थियों को बेसिक कप्यूटर कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका पूर्ण आर्थिक वहन आईजीएल सीएसआर के तहत विगत वर्षों की भांति प्रायोजित है। इस कार्यक्रम के लिए आईजीएल प्रबंधन सहित सभी विभागाध्यक्षों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित अभ्यर्थियों, संबंधित संस्थाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर एनएसआईसी केंद्र प्रभारी पुनीत कुमार, वसुधैव सोसाइटी एनजीओ के अध्यक्ष डॉ प्रशांत सिंह तथा आईजीएल लाइजिनिंग प्रबंधक आरसी उपाध्याय इत्यादि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-