December 23, 2024
IMG_20240705_110609.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय सभा का आयोजन नगर निगम काशीपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीही ने, जबकि संचालन प्रदेश सचिव जितेंद्र देवांतक ने किया। सभा में संगठन की मजबूती और संगठन द्वारा चलाई जा रही 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई और प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पूर्व में 11 सूत्रीय मांग पत्र पर किए गए आंदोलन पर चर्चा करते हुए व्यापक रणनीति तैयार की गई। सफाई कार्य से ठेका समाप्त करने हेतु आंदोलन की रणनीति समेत अनेक विषय पर जैसे सफाई कर्मचारियों का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, स्थाई सफाई कर्मचारी नई पेंशन योजना की प्रक्रिया 20 वर्ष बाद भी पूर्ण होने के कारण उन्हें पुरानी पेंशन योजना दिलाए जाने हेतु उच्च न्यायालय में विभिन्न वार्ड दायर किए जाने की रणनीति तैयार की गई और उसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें जितेंद्र देवांतक को शासन में पत्राचार व उच्च न्यायालय में वाद दायर करने हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया। सभा में प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीही, प्रदेश महासचिव राजपाल पंवार, प्रदेश सचिव दिनेश कटिहार, सचिव जितेंद्र देवांतक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी, प्रदेश प्रचार मंत्री लक्ष्मण चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार, प्रदेश प्रचार मंत्री संजीव कुमार, अशोक चौधरी, विनोद कुमार, जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर दीपक कुमार, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा मुकेश राजोरिया, रंजीत सिंह, शाखा अध्यक्ष सुमित सौदा, शाखा महासचिव राजीव कुमार, शाखा उपाध्यक्ष संजय कुमार, हिमांशु गौरव, अमित टांक, महेश वरदान व राजेश सौदा सहित विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *