December 23, 2024
IMG-20240710-WA0133.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। जलभराव, शहर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या। इसे लेकर राजनैतिक रोटियां लगातार सेंकी जाती रहती हैं। भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों दलों के नेता इस समस्या को लेकर मुखर होने का दावा करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद इस समस्या के निराकरण की याद किसी को नहीं आती। जलभराव से आज तक शहर में किसे कितना नुकसान हुआ, इसका आंकलन भी शायद ही कभी किसी के द्वारा किया गया हो। हां जलभराव से निपटने की रणनीति प्रतिवर्ष बनाये जाने की बात अक्सर सामने आती रहती है।आज भी मात्र आधा घंटे की बारिश से पार्क रोड, मुख्य बाजार व रतन रोड समेत शहर के कई इलाकों में लोग भयंकर जलभराव की समस्या से जूझते नजर आये। घरों व दुकानों में कई फिट पानी भर जाने से भारी नुकसान की खबर है। चूंकि, अभी हाल कोई चुनाव नहीं है, इसलिए जनता का पुरसाहाल जानने को कोई तैयार नहीं हैं। आज सुबह करीब ग्यारह बजे अचानक हुई आधा घंटे की बारिश के कारण महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, नगर निगम के सामने, रतन रोड, स्टेशन रोड, रामनगर रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड, आवास विकास, कवि नगर, गौतम नगर, डिजाइन सेंटर, कटोराताल, अल्ली खां, मौहल्ला किला, मुुुंशीराम चौराहा समेत अनेक स्थानों पर हुए भारी जलभराव होने से दिक्कत पेश आई। हर वर्ष बारिश से पूर्व नगर निगम द्वारा दावा किया जाता है कि नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जा रही है। इस बार जलभराव नहीं होगा, लेकिन दुकानों व घरों में बारिश का पानी भर जाने से सारे दावे फेल हो जाते हैं। बारिश से आज भी भारी नुकसान हुआ बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जलभराव देखने के लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं आता, जनप्रतिनिधि केवल वोट लेने ही आते हैं और जलभराव से मुक्ति दिलाने की बात करते हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं है। वर्षों से सब कुछ ऐसा ही चलता आ रहा है।आज भी नेता और प्रशासन इस मुद्दे पर मौन रहे। क्षेत्र के कुछ व्यापारी बंधुओं एवं बुद्धिजीवियों ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान जलभराव की समस्या के निराकरण का दावा और वादा करने वाले नेताओं को सबक सिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *