काशीपुर। महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश महासचिव, पूर्व पालिका सभासद एवं व्यापार मण्डल की प्रदेश मंत्री श्रीमती गीता चौहान की माताजी 73 वर्षीय श्रीमती शारदा देवी चौहान पत्नी श्री रामपाल सिंह चौहान निवासी महुआखेड़ागंज का बुधवार रात आकस्मिक निधन हो गया उनकी शवयात्रा आज दोपहर 01 बजे उनके महुआखेड़ागंज स्थित आवास से निकाली जाएगी। क्षेत्रीय कांग्रेस जनों, व्यापारी नेताओं एवं अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-