काशीपुर। घर के दरवाजे पर खड़ी वृद्ध महिला के गले में पड़ी सोने की चैन झपटकर उचक्के फरार हो गये। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मानपुर रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक से सटी प्रभात कालोनी निवासी एक वृद्ध दम्पत्ति निकटस्थ जैन धर्मशाला में आयोजित विवाह समारोह से रात्रि करीब ग्यारह बजे घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहा एक उचक्का वृद्ध महिला के गले में पड़ी कई तौले की सोने की चैन को झपट्टा मारकर अपने दूसरे साथी के साथ बाईक से नई बस्ती की ओर फरार हो गया। घटना कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सूचना मिलने पर कटोराताल चौकी पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर उचक्कों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक उचक्के जैन धर्मशाला से ही दम्पत्ति के पीछे-पीछे आ रहे थे। उधर, सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने उचक्कों की पहचान कर ली है। अब पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर उन्हें तलाशने में लगी है। इधर, खबर लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी थी। बताते चलें कि प्रभात कालौनी क्षेत्र में अराजक तत्वों और चोर-उचक्कों का भारी बोलबाला है। इसके चलते अपराधिक वारदात होना आम हैं। करीब सप्ताह भर पूर्व भी एक घर के बाहर खड़ी बच्चे की कीमती साइकिल और घर में रखी रेज़गारी भरी गुल्लक चोरी कर ली गई थी। कालौनीवासियों ने नियमित पुलिस गश्त की मांग की है, ताकि अपराधिक वारदातों पर अंकुश लग सके।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-