काशीपुर। उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक एवं लोकपर्व हरेला के अवसर पर काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा बार भवन में अधिवक्ता चैम्बर परिसर एवं तहसील प्रांगण में पौधारोपण का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने किया। उक्त आयोजन में उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, प्रेस प्रवक्ता दुष्यंत चौहान, कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित कुमार गुप्ता, अमृतपाल सिंह अविनाश कुमार अमितेश सिसौदिया, नरदेव सिंह सैनी, अर्पित शर्मा, कैलाश बिष्ट, सनत कुमार पैगिया, मोहम्मद नवेद व राहुल दुआ आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-