December 23, 2024
IMG_20240718_223355.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
गदरपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बालिकाओं के लिए स्वरोजगारोनमुख निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र (उड़ान) जिसमें सिलाई कढ़ाई व ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाना है, समाज सेविका व विद्यालय कोषाध्यक्ष दीपक सुधा की जीवनसंगिनी श्रीमती अल्लिका गुप्ता सुधा के सहयोग से वृहस्पतिवार को औपचारिक शुभारंभ हुआ। जहां पर सर्व समाज की बालिकायें व महिलाओं को निशुल्क सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षक श्रीमती उमा चौहान व ब्यूटीशियन प्रशिक्षक श्रीमती उर्मि पाल के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। यहां से यह बालिकाएं कौशल प्राप्त करके अपने जीवन में प्रतिभावान बनकर आवश्यक होने पर स्वरोजगार का लाभ भी उठा सकेंगी। वास्तव में विद्या भारती के महत्वाकांक्षी प्रकल्पों में से एक यह सेवा केंद्र इन बालिकाओं के जीवन को आत्मनिर्भर व सुसंस्कृत बना सकेगा, ऐसी हमारी आकांक्षा है। इस अवसर पर उत्साही प्रेरणा के रूप में सहयोगी श्रीमती अल्लिका गुप्ता सुधा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय फोगाट, व्यवस्थापक मनोज डावर, कोषाध्यक्ष दीपक सुधा, सदस्य अशोक व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रशासक एवं भारत विकास परिषद शाखा गदरपुर के अध्यक्ष रविंद्र बजाज सहित विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु,भगिनी उपस्थित थे। रविंद्र जी ने भी परिषद के सौजन्य से एक सिलाई मशीन केंद्र को भेंट करने की घोषणा की। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी सहयोगियों व उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *