पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप रामनगर। विजिलेंस टीम द्वारा रामनगर कोतवाली में अचानक छापा मारकर एलआईयू कार्यालय का दरवाजा बंद करवा दिये जाने से हड़कंप मच गया। इधर, टीम ने जांच शुरू कर दी। आज दोपहर लगभग एक बजे एक फार्मेसी की शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम की इंस्पेक्टर ललिता शर्मा ने अपनी टीम के साथ रामनगर कोतवाली स्थित एलआईयू ऑफिस में छापा मारा। छापे के दौरान प्रभारी निरीक्षक सौरभ राठी और सिपाही गुरप्रीत सिंह से बंद कमरे में पूछताछ की। पूछताछ के बाद एलआईयू दरोगा सौरभ राठी और सिपाही गुरप्रीत सिंह को पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-