काशीपुर। कांग्रेसी नेता और शायर इकबाल अदीब के वालिद मुबारक हुसैन उर्फ अहमर काशीपुरी का आज इंतकाल हो गया। मौहल्ला अल्ली खां निवासी अहमर काशीपुरी शायरी के क्षेत्र में एक बड़ा नाम थे। वह लगभग 94 वर्ष के थे। उनके इंतकाल पर साहित्य से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने दु:ख व्यक्त किया है। अहमर काशीपुरी अपने पीछे पांच पुत्र और दो पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके इंतकाल पर दु:ख व्यक्त करने वालों में शायर आसिम काशीपुरी, नवचेतना सांस्कृतिक मंच के विमल गुड़िया, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, सरित चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, पकंज पंत, जितेंद्र सरस्वती, अशरफ सिद्दीकी, राशिद फारुखी, अफसर अली, फिरोज हुसैन, माजिद अली, रईस सिद्दीकी, अकरम बेग आदि शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-