काशीपुर। श्री गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पुरानी सब्जी मंडी के समीप मौहल्ला रहमखानी में छंगामल चौक स्थित श्री बांके बिहारी मन्दिर में आज श्री साई बाबा का विशेष पूजन यज्ञ एवं भंडारा आयोजित किया गया। आयोजन के तहत विशेष पूजा कार्यक्रम, यज्ञ एवं पूर्णाहुति तथा महाआरती के उपरांत दोपहर को भण्डारा आरंभ हुआ। पूजा-अर्चना के मुख्य यजमान सुदीप टंडन एवं उनके परिवार जन रहे। वहीं, कार्यक्रम में शामिल तमाम साईं भक्तो ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष अजय टंडन, सचिव अनुराग सारस्वत, निवर्तमान पार्षद सीमा टंडन, उमा अग्रवाल, भगवती देवी, प्राणदास अरोरा, सुधीर, रुद्राक्ष, वंश और मोनू आदि समेत तमाम साईं भक्त उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-