December 23, 2024
Screenshot_2024-07-21-21-03-01-53.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

बरेली। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष के दो शस्त्र लाइसेंस डीएम ने निरस्त कर दिए। इससे आहत भाजपा नेता ने पार्टी विधायकों और सांसदों पर साथ नहीं देने का आरोप लगाकर अपनी फेसबुक आईडी पर दो पोस्ट डाले। जिसमें लिखा है कि अगर मेरी बात नहीं सुनी गई तो 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा। फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद पार्टी में खलबली मची है। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू ने फेसबुक पर लिखा कि मैं 1988 से भाजपा का सिपाही हूं। मैनें भाजपा के अलावा किसी का चुनाव नहीं लडा़या। भाजपा सत्ता में रही या विपक्ष में, हमेशा साथ रहा। बिल्कुल निर्दोष होने के बाद भी सात महीने जेल काटी। कोर्ट ने मुझे निर्दोष माना इसके बावजूद मेरे दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। बडे़ नेता कह रहे हैं मेरे पास आओ तुम्हारे सामने फोन करूंगा। मैं जाऊं न जाऊं काम होना चाहिए जो आज तक नहीं हुआ। पोते के किडनैप की कोशिश हुई इसलिए हादसा हुआ था।

‘मैं बहुत मजबूर हूं’
आगे लिखा, ‘मेरे साथ जितना बुरा हो सकता था हुआ। मैं अपनी सरकार के खिलाफ नहीं जा सकता। मगर मैं बहुत मजबूर हूं। इस सरकार में अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। पार्टी के किसी विधायक, सांसद और उच्च पदाधिकारी ने मेरा मामला संज्ञान में नहीं लिया। अगर कोई साथ नहीं खड़ा हो सकता तो प्यार के दो बोल तो बोल सकता है। घटना से मेरा मन इतना दुखी है कि मेरे मन में विचार आ रहा है क्यों न मैं हिंदू धर्म त्यागकर मुस्लिम धर्म अपना लूं। मेरी सुनवाई नहीं हुई तो 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा। फेसबुक पोस्ट के संबंध में जब प्रदीप अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी कोई नहीं सुन रहा है।                            जानलेवा हमले में प्रदीप ने काटी थी जेल                                                  वर्ष 2022 के अप्रैल माह में भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल और बाइक सवार छात्र के बीच वाहन टकराने पर कहासुनी हो गई थी। भाजपा नेता ने छात्र पर दो गोली चला दी थी, जिसमें एक गोली उसके पेट में लगी थी और दूसरा पेट के पार हो गई थी। छात्र के पिता सिपाही थे। इस मामले में प्रदीप को जेल भेजा गया था। वहीं प्रदीप का उस समय कहना था कि परिवार की रक्षा के लिए गोली चलाई है। बता दें कि हाल ही में सुभाषनगर निवासी भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल के दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर तीन दिन पहले डीएम रविंद्र कुमार ने यह कार्रवाई की थी। भाजपा नेता के अलावा चार अन्य लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *