99% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपने पूर्व स्थापित प्रतिमानों को ध्वस्त करते हुए इस विस्फोटक प्रदर्शन के द्वारा अपने से कनिष्ठ विधि के छात्र छात्राओं के लिए एक प्रेरणादाई, सुखद एवं आश्चर्यजनक प्रतिमान सुस्थापित किया है जो अपने आप में इस सेमेस्टर के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट बनाता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंगनाथ सिंह ने बताया कि विधि चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अपने प्रथम सेमेस्टर के परिणाम से ही अपनी विलक्षण प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए वर्तमान सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को देखते हैं तो छात्र छात्राओं में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा परिलक्षित होती है तथा उसी के अनुक्रम में प्रथम स्थान प्रशांत गर्ग सुपुत्र अमृत लाल गर्ग 89.30% द्वितीय स्थान पर अमन शर्मा सुपुत्र बलदेव शर्मा 87.40% तथा सत्यदेव यादव पुत्र श्री राम प्रसाद यादव, सुरभि सैनी पुत्री जगदीश सैनी एवं प्रियंका कांडपाल पुत्री अनुसुइया प्रसाद कांडपाल ने संयुक्त रूप से 85.50% अंक प्राप्त कर संस्थान में तृतीय को सुशोभित किया। यहां बताते चले की इस सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं केवल एक विद्यार्थी जिसके 58.90% अंक को छोड़कर प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किए है। इस प्रकार उक्त कक्षा में 99% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज, विधि के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है और समय-समय पर अनवरत रूप से परीक्षा के माध्यम से या खेल व अन्य माध्यम के द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है । इस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2016 से अनवरत रूप से विश्वविद्यालय स्तर पर पदक प्राप्त किए और आगे भी विधि के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल प्रतीत होता है। छात्र छात्राओं के प्राप्तअंकों एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डाक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय , संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निदेशक प्रशासन (विधि), निदेशक एकेडमिक, प्राचार्य यूजी, रजिस्टर विधि सहित समस्त फैकल्टी, स्टाफ एवं अभिभावकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-