काशीपुर। दो मामलों में गैर जमानती वारंट के मामले में एक वारंटी को अदालत द्वारा त्वरित जमानत दी गई थी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर की अदालत द्वारा मानपुर रोड स्थित पार्वती कॉलोनी निवासी देवराज सिंह के विरूद्ध दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे, जिसमें कि एक मामला सचिन शर्मा निवासी वैशाली कॉलोनी, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर, 9,40,000 रुपये का, जबकि दूसरा मामला अरोरा वूल हाउस, सुमित अरोरा द्वारा 12,00,000 रुपये का किया गया था। इस वारंट के मामले में विभिन्न समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई थी। देवराज सिंह को उसी दिन 22 जुलाई 2024 को न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गयी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-