काशीपुर। लोकसभा में मंगलवार को पेश किये गये मोदी 3.0 सरकार के पहले आम बजट को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रशांत पंडित ने विकसित भारत की कल्पना से सराबोर बताया है। भाजयुमो नेता ने कहा कि बजट विकसित भारत के लिए भाजपा की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। अंत्योदय की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए, गरीब, महिला, युवा और किसान सहित हर वर्ग को मजबूती देने का काम इस बजट में दिखाई दिया है। ये बजट युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर के लिए तैयार किया गया है। एंप्लॉयमेंट जेनरेशन के ऊपर, स्किलिंग पर किसान और एग्रीकल्चर के ऊपर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बजट खर्च हो रहा है। प्रशांत पंडित ने कहा कि साधारण परिवारों के लिए इनकम टैक्स में छूट दी गई। अर्बन डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया गया। यूथ पर खासतौर पर फोकस किया गया है। एम्प्लॉयमेंट पर फोकस रहा है। इसके साथ ईपीएफओ के माध्यम से उसे ट्रैक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को आर्थिक मदद देने का काम इस बजट के जरिए किया जाएगा। भाजयुमो नेता ने कहा कि ने कहा कि इस बजट को 2024 का नहीं बल्कि 2047 का विजन माना जाये। विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की आदत कमी निकालने की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-