जसपुर। विधायक आदेश चौहान के भतीजे के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। क्षेत्र के गांव निवारमंडी निवासी अमित चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपने स्कूल में पढ़ाने के लिए बाजपुर गये थे। उनकी पत्नी भी अपने विद्यालय गई थी। माता रिश्तेदारी में काशीपुर गई थीं। परिवार की गैर मौजूदगी दिन में चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर में रखे 35 हजार रुपये चुरा लिए। शिक्षक दंपति घर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। शिक्षक ने पुलिस और विधायक को चोरी की सूचना दी। विधायक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के बाद पुलिस रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-