काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने छह वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस के मुताबिक न्यायालय काशीपुर से धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी मनोज कुमार पुत्र स्व. सुधीर कुमार (निवासी अधिकृत प्रतिनिधि प्रोप्राइटर मैसर्स विद्या पेपर्स 4342 गली बाबूजी प्रथम तल अग्रवाल स्वीट्स के पास बहादुरगढ़ रोड सदर बाजार दिल्ली) विगत छह वर्षों से फरार चल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उक्त वारंटी को प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में थाना आईटीआई के अपर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह और कांस्टेबल गिरीश कांडपाल द्वारा सर्विलांस के आधार पर सुरागरसी पतारसी कर मालवीय नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-