काशीपुर की प्रमुख समस्याओं से सम्बन्धित मांग-पत्र सौंपा
काशीपुर। अक्टूबर माह में संभावित निकाय चुनाव को लेकर नेताओं ने अपनी-अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं। कोई विकास के दावे कर रहा है तो कोई विकास कराये जाने का दम भरते नहीं थक रहा है। काशीपुर से देहरादून की दौड़ लगाकर मुख्यमंत्री से मिला जा रहा है और वे समस्याएं जो पिछले काफी समय से काशीपुर की जनता के मुंहबाये खड़ी हैं, उनका निस्तारण कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही अन्य समस्याओं से भी सूबे के मुखिया के संज्ञान में लाई जा रही हैं। इसी क्रम में काशीपुर विधानसभा से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर भाजपा की पूर्व प्रदेश मंत्री सीमा चौहान ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के सम्मुख सीमा चौहान ने मांग रखी कि महाराणा प्रताप चौक से चारों तरफ जाने वाली सभी सड़कों का भव्य लाइटें लगाकर सौन्दर्यकरण किया जाये। राजस्व ग्राम कचनाल गाजी से निकलने वाले गैबिया नाले का पक्का निर्माण किया जाये, ताकि कालोनियों व घरो में भरने वाले पानी से निजात मिले सके। जर्जर अवस्था में पहुंच चुके स्पोर्टस स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाये।
काशीपुर में ऐसा कोई भी ऑडिटोरियम या हॉल नहीं है, जिसमें कि हजार-डेढ़ हजार की संख्या में व्यक्तियों को बैठाकर कार्यक्रम किया जा सके। मांग की कि ऐसा ऑडिटोरियम बनवाया जाए। सीमा चौहान के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री धामी ने उन्हें इन समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया है। बताते चलें कि सीमा चौहान भाजपा की सक्रिय कद्दावर नेत्रियों में शुमार हैं और काशीपुर की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-