December 23, 2024
Screenshot_2024-07-27-17-26-30-34.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी बांसफोड़ान पुलिस ने तीन वाछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आपरेशन क्रैकडाउन के दृष्टिगत जनपद में वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु प्रचलित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में चौकी बासफोड़ान पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों फुरकान पुत्र मौ. अतीक निवासी हौज वाली मस्जिद के पास मौहल्ला अल्ली खां काशीपुर सम्बंधित धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट,
मौ. अलीम पुत्र अमजद निवासी मौहल्ला महेशपुरा काशीपुर संबंधित धारा-3/4 आर्म्स एक्ट तथा शमा पत्नी कमर अली निवासी मौहल्ला महेशपुर मदर कालौनी संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट को गिरफ्तार किया गया जिन्हें संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बॉसफोड़ान, हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमारी, कांस्टेबल कैलाश चंद्र, महिला कांस्टेबल बन्दना एवं पीआरडी विनोद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *