December 23, 2024
IMG_20240730_145633.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। कोतवाली के समीप स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कालेज में आज गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रबंध समिति ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। आश्चर्यजनक ये रह कि मंगलवार सुबह जब समिति के सदस्य कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे तो प्रधानाचार्य अजय कौशिक वहां मौजूद रहने के बजाय बिना किसी को चार्ज दिए चले गए। यहां बता दें कि शिक्षा विभाग की देखरेख में हुए चुनाव के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने प्रबंध संचालक को प्रबंध समिति को कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिए थे, जिसके उपरान्त प्रबंध संचालक ने प्रबंध समिति को कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए। इस पर मंगलवार सुबह प्रबंध समिति की अध्यक्ष विमला गुड़िया, प्रबंधक एसके शर्मा, उप प्रबंधक मनोज कौशिक, कोषाध्यक्ष संजय कचौरिया ने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक व रजत सिद्धू तथा कांग्रेसी नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान प्रबंध समिति अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। उन्होंने क्षेत्र के राजनीतिक व्यक्तियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, खिलेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रबंध समिति द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *