*काशीपुर*
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री करन महारा जी के निर्देशानुसार
महानगर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर *श्री मुशर्रफ हुसैन जी* अपने प्रति दिन के जनसंपर्क अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 13 टांडा उज्जैन पश्चिम में *राजीव शर्मा जी* के प्रतिष्ठान *Himd Fright carrier* पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया एवं आने वाले निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की
जिसमें महेंद्र चौधरी, , सरताज खान, सुबोध भारद्वाज, अनिल चौहान, राजेंद्र कुमार शर्मा, विजय चौहान,नासिर हुसैन, मोहम्मद उस्मान, सुनील चौहान, रामस्वरूप, हरविंदर शर्मा,आईटी सेल महानगर अध्यक्ष हनीफ गुड्डू, आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-