December 23, 2024
Screenshot_2024-02-10-12-49-17-80.jpg
Spread the love

काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। निजी स्कूल में शिक्षिका को उसके पति ने अपने मित्रों के साथ मिलकर स्कूल जाते वक्त कार में बिठा लिया और अभद्रता कर उसे काशीपुर से बाजपुर, स्वार घुमाते हुए रामपुर के चौखंडी स्थित अपनी बहन के यहां ले गया ।सूचना पाकर उसके परिजन भी वहां जा पहुंचे और शिक्षिका को वापस ले आये। पति से अनबन के चलते शिक्षिका प्रकाश सिटी में अपनी मां के साथ रह रही है। मामले की तहरीर आईटीआई थाने में दिये जाने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 341, 365, 354, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार प्रकाश सिटी में अपने पति से अलग रह रही शिक्षिका बीती 8 फरवरी को स्कूटी से स्कूल जा रही थी। इसी बीच एक स्विफ्ट कार में सवार निवासी कनकपुर दढ़ियाल रोड निवासी उसके पति और कुछ अन्य लोगों ने उसकी स्कूटी रोक दी। कार सवार उसके पति व अन्य लोग रिवॉल्वर के दम पर उसे जबर्दस्ती  घसीटकर गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गये। तीनों के हाथ में पिस्टल थी। पुलिस को दी तहरीर में शिक्षिका ने कहा कि इन लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिये और उसे निर्वस्त्र कर दिया विरोध करने पर बट से भी प्रहार किया। फिर ये लोग कहने लगे कि रात हो जाये, तो इसकी हत्या कर देंगे। यह लोग पहले शिक्षिका को बाजपुर फिर स्वार ले गये। रास्ते में उसे डराते रहे और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। तहरीर में कहा कि तीनों लोग उसी गाड़ी को लेकर चौखण्डी, रामपुर ले गये। जहां शिक्षिका ने हिम्मत कर कार से उतर कर शोर मचाया जिस पर कई लोग इकट्ठे हो गये। शोर मचाने के बावजूद उसे कपड़े नहीं पहनने दिये। इस बीच उसके परिजनों को सूचना मिली तो रात्रि 12 बजे शिक्षिका की मामी व कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और शिक्षिका को छुड़ाकर घर ले आये। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं। उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *