December 23, 2024
IMG-20240803-WA0169
Spread the love
  1. काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर बताया कि तीन चार बच्चों को कुत्ते ने काट लिया है। इनके इंजेक्शन लगना है, लेकिन अस्पताल में इंजेक्शन नहीं हैं। इस पर चिकित्सा अधीक्षक डा. खेमपाल सिंह ने उन्हें बताया कि इस बाबत उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया है। पूरे जिले में इंजेक्शन न होने पर बसपा नेता ने कहा कि जनता बहुत परेशान है। जल्द ही इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इंजेक्शन जल्द उपलब्ध नहीं कराए गए तो बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सरकारी अस्पताल में धरने पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *