रामनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र महासंघ कुमाऊँ यूनिवर्सिटी नैनीताल का सूर्योदय 2024 का वार्षिक कार्यक्रम रामनगर महाविद्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विशिष्ठ अतिथि अभाविप प्रांत सह कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड बलराम प्रसाद मौजूद रहे।
उन्होंने समाज एवं शिक्षा तथा राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए अभाविप कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस परिवार का सदस्य हूं। मुझे भी अभाविप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इधर अभाविप काशीपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री धामी का मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और काशीपुर, रामनगर, जसपुर महाविद्यालयों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया। मांगों में काशीपुर महाविद्यालय को कैम्पस बनाये जाने,
महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति लगाये जाने की स्वीकृत दिये जाने, यूजी पीजी में प्रवेश हेतु पुनः समर्थ पोर्टल खोले जाने, पीजी एमए में संस्कृत, शिक्षाशास्त्र व गृहविज्ञान विषय की स्वीकृत प्रदान किये जाने, रामनगर में मिनी स्टेडियम कार्य बीसीओएम बिल्डिंग निर्माण कार्य कराने, जसपुर में विज्ञान पाठ्यक्रम खोलने, पीजी का बिल्डिंग निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। इस दौरान करन भारद्वाज, दीपेन्द्र कुल्याल, हीरा भंडारी, प्रीति, ललिता मेहरा, आदित्य गौतम, ईशांत चौधरी, रोहित रावत, नवनीत कुमार, अभिनव कुमार, कपिल बौड़ाई, नीतेश कुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-