लालकुआं/हल्दूचौड़। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से तीनपानी के पास रेलवे क्राॅसिंग पर बनाए जा रहे आरओबी निर्माण में मानकों के उल्लंघन से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने इस संबंध में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कराए जाने की मान की है। किसानों और कारोबारियों का कहना है कि जलभराव के चलते जहां किसानों के खेत बर्बाद हो रहे हैं, वहीं राजमार्ग से सटे छोटे-मोटे कारोबार कर अपनी रोजीरोटी चला रहे लोगों के समक्ष रोजगार का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप आरीवाॅल का निर्माण कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सचिन कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलबीर सिंह रावत, मनोज रावत, डाॅ. सुष्मिता पंत, बीआर पंत, चंद्र बल्लभ खोलिया आदि के हस्ताक्षर हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-