काशीपुर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु वार्ड नं 13 कविनगर में कांग्रेस पार्टी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शक्ति सिंह सक्सेना ने और संचालन पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने किया। महानगर ज़िला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने चौधरी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में निष्ठा रखने वाले नरेंद्र राना, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, राजेंद्र सैनी, रविन्द्र सिंह, पंकज चौहान, दिनेश सिंह चौहान, राजपाल, धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र कुमार, चन्द्र पाल सिंह, ललित शर्मा व कमल कुमार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी सदस्यों का स्वागत करती है तथा अपेक्षा करती है कि वे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। मीटिंग में आगामी नगर निगम के चुनाव की तैयारी हेतु विस्तृत चर्चा की गई। मीटिंग में पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, विमल गुड़िया, महेंद्र चौधरी, राजेंद्र पाल सिंह, राजीव शर्मा, महेंद्र लोहिया, हनीफ गुड्डू, मंडलम अध्यक्ष मंसूर अली मंसूरी, मोहम्मद आरिफ, सैफ मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-