December 23, 2024
IMG-20240805-WA0116
Spread the love

काशीपुर। स्ट्रिंग का कार्य करने वालों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर पर कार्य कराकर 20,19,986 रुपये न दिये जाने का आरोप लगाया है। बसपा महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना-पत्र सौंपकर महेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी हेमपुर इस्माईल हिम्मतपुर काशीपुर तथा
निसार पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम मानपुर तहसील काशीपुर ने बताया कि वे सटरिंग का कार्य स्वयं व अपने साथ अन्य दिहाडी मजदूरो को लगाकर करते हैं। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उनसे लेवर रेट में 14 मार्च 2024 से बिष्ट कालौनी ग्राम मानपुर काशीपुर में अपने साथ लगभग 40 मिस्त्री व मजदूरो को लेकर करीब चार महीने कार्य कराया। उक्त कार्य के 16,99,093 रुपये हुए। काम के बीच-बीच में उक्त व्यक्ति ने थोडे-थोडे करके उन्हें 8,06,500 रुपये दिये। उक्त व्यक्ति ने उनसे 27,53,250 रुपये (जिसमें बल्लियां नहीं हैं) का सटरिंग का सामान खरीदा। इस प्रकार शेष रकम 44,52,343 रुपये बची। जब उन्होंने उक्त प्रोपराइटर से अपने 17,79,986 रुपये मांगे तो उसने उनसे कार्य कराने से मना कर दिया। काम बन्द होने के उपरान्त उन्होंने उक्त व्यक्ति से अपनी रकम 17,79,986 रुपये की मांग की तो वह टालमटोल करने लगा। अधिक तकादा किया तो अभद्र व्यवहार कर बोला मैं तुम्हे कोई पैसा नहीं दूंगा तुमसे जो हो कर लो। इस पर उन्होंने पुलिस चौकी प्रतापपुर में 14 जून को तहरीर दी। इस पर उक्त प्रोपराइटर ने अपनी कंस्ट्रक्शन के एक्सिस बैंक शाखा हरथला मुरादाबाद के 5 चैक दिये और कहा कि तुम्हारी रकम 17,79,986 रुपये अदा न होने तक तुम्हारे सटरिंग के सामान का किराया अदा किया जाता रहेगा। अब सटरिंग के सामान के 6,00,000 रुपये आज 05 अगस्त तक हो गये हैं। उक्त चैक भुगतान के लिये बैंक में प्रस्तुत किये तो अनाद्रित हो गये। इस बाबत उक्त प्रोपराइटर से कहने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ितों ने उक्त प्रोपराइटर को तलब कर उनकी आज तक की धनराशि 20,19,986 रुपये दिलाये जाने की गुहार उपजिलाधिकारी से लगाई है। इस दौरान नईम, रतन यादव और नासिर कमाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *