काशीपुर। अज्ञात लोगों द्वारा बच्चा उठाने व मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है। सूर्या पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर ग्राम गंगापुर रक्वा, काशीपुर निवासी पंकज सिंह पुत्र ब्रहमेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसका नौ वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध कठेरिया घर से बाहर पेशाब करने व खेलने निकला। एक घंटे बाद पड़ोस में कार्य कर रहे ग्राम सरवरखेड़ा निवासी राजमिस्त्री की पत्नी की कॉल आई कि यहां पुराने ढेला के पुल के नीचे एक बच्चा चिल्ला रहा है कि उसे अज्ञात लोग मार रहे हैं तब वह कुछ औरतों के साथ वहां पहुंची तो वह लोग उसे छोड़कर भाग गये। तब बच्चे द्वारा बताया गया कि वह ग्राम गंगापुर का रहने वाला है। परिजनों द्वारा उसे घर लाया गया। पंकज ने पुलिस से उसके पुत्र का अपहरण कर मारपीट करने व जान से मारने का प्रयास करने वाले अज्ञात लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-