December 23, 2024
Screenshot_2024-08-07-19-41-44-22
Spread the love

काशीपुर।‌ मानपुर रोड स्थित उदयराज फील्ड में बीस दिन के लिए आयोजित किये जा रहे सावन मेले में पहले ही दिन व्यवस्थाएं धड़ाम नजर आईं। मेले को देखने जाने वाले लोगों को एंट्री करने में ही दिक्कत पेश आई। मेले में लालकिला, इंडिया गेट जैसे तमाम आइटम और मनोरंजन के साधन उपलब्ध करने का दावा और करने वालों को शायद दिक्कत का पता चला तो उन्होंने कुछ इंतजाम किए जोकि नाकाफी बताते जा रहे हैं। आयोजन स्थल के बाहर गंदगी का आलम है। बारिश ने उसे और बढ़ा दिया। गेट के बाहर कीचड़ के चलते कुछ मलवा डलवाया गया है, जिसे टाट में पैबंद कहा जा सकता है। वहीं, गेट से अंदर घुसते ही कीचड़ से भी लोगों को परेशान होते देखा गया। लोगों का कहना था कि आयोजन से पूर्व आयोजकों को सभी व्यवस्थाओं को परखना चाहिए था।‌ उधर, बीस दिन चलने वाले इस मेले के दौरान आने वाले लोगों के वाहन कहां खड़े होंगे, यह भी स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि मानपुर रोड वर्तमान में व्यस्त रोड है। यहां से तमाम दोपहिया, चौपहिया एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में प्रशासनिक अमले को भी मेला आयोजन पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *