काशीपुर। कमेटी के नाम पर करोड़ों की रकम लेकर फरार आरोपी सचिन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठित की गई है। सीओ काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक को एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है। ज्ञात हो कि काशीपुर के अनेक लोगों की कमेटी के नाम पर करोड़ों की रकम हड़प कर सचिन शर्मा पुत्र तेज प्रकाश शर्मा निवासी शुगर फैक्ट्री राजेन्द्र नगर कालौनी खड़कपुर देवीपुरा रोड काशीपुर फरार हो गया था। मामले में मौहल्ला लाहौरियान काशीपुर निवासी गौरव मेहरोत्रा एडवोकेट पुत्र जीत नारायन मेहरोत्रा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई थी। जांच करती पुलिस ने आज पीड़ित लोगों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली भी पीड़ित लोगों के पक्ष में पहुंचे। पीड़ितों ने सचिन शर्मा की पूरी कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। दरअसल, जागरण मंडली चलाने की वजह से सचिन शर्मा ने लोगों के बीच अपनी पैंठ बनाई थी और उसी का दुरुपयोग कर उसने करोड़ों की रकम हड़प ली। अब पीड़ित लोग पुलिस के पास अपनी गुहार लगा रहे हैं। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वह हर पीड़ित से पूरा विवरण जुटा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी तरह से इस मामले में आरोपी कमेटी बाज की तलाश में जुट गई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-