काशीपुर। केदारनाथ में आई आपदा पीड़ितों की मदद कर एशिया मेडलिस्ट एवं महासचिव उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग संगठन राजीव चौधरी ने ईश्वर से उनके कुशल मंगल की कामना की। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके आदेशानुसार एशिया मेडलिस्ट एवं महासचिव उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग संगठन राजीव चौधरी ने केदारनाथ जाकर आपदा पीड़ितों की सेवा करते हुए उनकी आर्थिक रूप से मदद करने के साथ ही राहत सामग्री भी प्रदान की। बताते चलें कि मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए रॉबर्ट वाड्रा पीड़ितों की मदद करने के लिए सबसे आगे रहते हैं। वे अपनी टीम को निर्देश देते हैं और उनके निर्देशानुसार टीम पीड़ितों की मदद को पहुंचती है। जोशीमठ और सिक्किम के बाद इस क्रम को जारी रखते हुए टीम ने केदारनाथ जाकर आपदा पीड़ितों की मदद की। टीम में एशिया मेडलिस्ट एवं महासचिव उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग संगठन राजीव चौधरी, गुरजीत सैनी, बालिंदर पांडे, रिंकू धेसी, प्रमोद मौर्य, शिवतेज़ सिंह, मनप्रीत सिंह, सुदेश चौधरी नितिन आर्य, महेन्द्र रावत आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-