(मुकुल मानव) काशीपुर। विभिन्न मामलों में अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार वारंटियों की गिरफ्तारी क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में न्यायालय काशीपुर से जारी वारंट के अनुपालन में छह वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी धारा 325, 504, 506 आईपीसी से संबंधित विकास पुत्र रमाशंकर यादव निवासी मोबाईल टावर के पास गड्डा कालोनी कचनालगाजी काशीपुर, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी रवि सैनी पुत्र स्व. नन्हें सिंह सैनी निवासी वार्ड नंबर-8 लक्ष्मीपुरपटटी काशीपुर, मौ. फईम पुत्र मौ. यासीन निवासी शकूर बस्ती वार्ड नंबर-8 काशीपुर, अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल खालिद निवासी काजीबाग काशीपुर, रघुवीर सिंह पुत्र बाबूराम निवासी सुदामालाल स्कूल पंत जी की चक्की के पास काशीपुर तथा धारा 446 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी यूनुस पुत्र युसूफ निवासी मौहल्ला अल्लीखां काशीपुर बताए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सामन्त, उपनिरीक्षक विपुल जोशी, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी, अपर उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल मनराल, हेड कांस्टेबल संतोष प्रसाद, कांस्टेबल दीवान सिंह व कांस्टेबल दीपक जोशी थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-