काशीपुर। नगर निगम काशीपुर की ओर से स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति निकलने वाली प्रभात फेरी वृहस्पतिवार 15 अगस्त को प्रातः 5:30 बजे पुरानी सब्जी मंडी स्थित ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रारंभ होगी। जानकारी देते हुए प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया ने सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, गैर राजनैतिक, शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सम्मानित नागरिकों से नियत समय पर पहुंच कर प्रभात फेरी में सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-