–किला बस्ती में प्रारंभ किया ‘श्री धन्वंतरि आरोग्य सेवा केंद्र’
काशीपुर। स्वतन्त्रता के सुअवसर पर “वसुधैव कुटुंबकम परिवार” व सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक स्थायी सेवा केंद्र “श्री धन्वंतरि आरोग्य सेवा केंद्र” का शुभारम्भ आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक चन्द्रशेखर व डॉ. रजत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से, दोनों समितियों के दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य अजय अग्रवाल ने बताया कि स्थाई सेवा केंद्र का उद्देश्य अपने समाज के कमजोर व वंचित लोगो को बेहतर स्वास्थ्य, नाम मात्र के शुल्क पर मिल सके। अभी इस केंद्र पर नाक कान गले के स्पेशलिस्ट डॉ. रजत अग्रवाल हर माह के प्रथम मंगलवार और डॉ विजयलक्ष्मी होम्योपैथ माह के प्रत्येक मंगलवार को होम्योपैथी की दवाई देंगी। केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक चंद्रशेखर, जिला प्रचारक अजय, नगर प्रचारक जगदीश, प्रबंध समिति के अनुभव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सदस्य शलभ अग्रवाल, महेश अग्रवाल, वसुधैव कुटुंबकम् परिवार से सचिव प्रियांशु बंसल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सदस्य अंकुर अग्रवाल, सीए सचिन अग्रवाल, अनुज सिंघल, राम अग्रवाल, अभिषेक पाठक, अभिनव अग्रवाल, समर्पित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, धीरज बजाज, अभय अग्रवाल, अभिषेक पाठक, विदुषी पाठक, रोमा अग्रवाल, रिया अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, अवनिका अग्रवाल, अंशु गोयल, अंशु अग्रवाल, काव्या अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का व मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया। वसुधैव कुटुम्बकम् परिवार काशीपुर ने समस्त विद्यालय प्रबंधन का और विद्यालय प्रबंधन ने वसुधैव क़ुटुम्बकम परिवार का आभार प्रकट किया ।राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-