काशीपुर। यूजीसी निर्देशानुसार चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त एवं एंटी रैगिंग सैल की कोर्डिनेटर एसो. प्रो. डाॅ. रमा अरोरा के निर्देशन में “एंटी रैगिंग सप्ताह” मनाया गया। इसके अन्तर्गत स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। परिणामतः स्लोगन प्रतियोगिता में कुन्ती (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, अर्थशास्त्र) प्रथम स्थान पर, सना परवीन (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, अर्थशास्त्र) द्वितीय स्थान पर एवं काजल कश्यप (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में कुन्ती (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, अर्थशास्त्र) प्रथम स्थान पर, साक्षी कालड़ा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर एवं सना परवीन (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, अर्थशास्त्र) तृतीय स्थान पर रहीं। एंटी रैगिंग सेल संयोजक डाॅ. रमा अरोरा ने कार्यशाला का संचालन करते हुए एंटी रैगिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रास्तावित विचार व्यक्त किये। साथ ही छात्राओं को हर परिस्थिति को सामना करने व शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए कहा। महाविद्यालय की चीफ प्रोक्टर डाॅ. दीपिका आत्रेय ने छात्राओं को अनुशासन में रहते हुए अकादमिक कार्यों में बढ़चढ़ कर सहभागिता करने को कहा। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त ने छात्राओं से स्वस्थ, अनुकूल वातावरण बनाने व नवाचार शिक्षा को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ. वन्दना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. अंजलि गोस्वामी, डाॅ. दीपा चनियाल, डाॅ. मंगला, डाॅ. रंजना, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ. मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, कु. किरन, विजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-