अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना के अनुरूप अब सिर्फ पांच रूपये में अयोध्या देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा। जी हां, यह सुनने में जरूर अजीब है लेकिन है सच। नगर निगम ने स्टार्टअप दि कबाड़ी वाला के सहयोग से रामनगरी को प्लास्टिक रेगुलेटेड जोन बनाने की पहल की है। इसके लिए डिपॉजिट रिफंड सिस्टम लागू कर दिया गया है। इस नई पहल से कचरा बीनने वाले स्वच्छता साथियों की भी कमाई बढ़ेगी।
भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। यहां आने वालों की भीड़ में इजाफे के साथ गंदगी भी बहुत ज्यादा बढ़ने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए ही यह नई पहल की गई है। अब यदि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक प्लास्टिक की बोतलों में पानी या अन्य पेय पदार्थ के अलावा चिप्स के पैकेट खरीदते हैं तो उन्हें एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा। वह यह कि बोतल व पैकेट क्यूआर कोड के साथ हो। अब प्लास्टिक रेगुलेटेड जोन में सभी दुकानदारों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह बोतल और पैकेट क्यूआर कोड वाला ही बेचें। इन्हें खरीदने पर एमआरपी से पांच रुपये ज्यादा देने होंगे, यह सिर्फ डिपॉजिट होगा। उपयोग करने के बाद पानी व अन्य पेय पदार्थ की खाली बोतल व चिप्स का पैकेट नजदीकी रिफंड सेंटर पर जमा करना होगा। ऐसा करने पर पांच रुपये का रिफंड मिल जाएगा जो खरीदते वक्त दिए गए थे। इस्तेमाल किए हुए बोतल व पैकेट को दि कबाड़ी वाला अधिकृत रिसाइकलर्स तक पहुंचाएगा। नगर आयुक्त विशाल सिंह के मुताबिक डिपॉजिट रिफंड सिस्टम से अयोध्या धाम लाखों लोगों की आवाजाही के बावजूद स्वच्छ रहेगा। प्लास्टिक वेस्ट कम होगा। ऐसे स्वच्छता साथी जो रोज कचरा बेचते हैं, उनकी आय भी बढ़ेगी। उधर, नगर निगम से करार करने वाले भोपाल के स्टार्टअप दि कबाड़ी वाला के सह संस्थापक अनुुराग असाती ने बताया कि पहले चरण में 25 रिफंड सेंटर खोले जा रहे हैं। इसमें से पांच जगह रानोपाली, टेढ़ी बाजार, राम मंदिर, नयाघाट व लता मंगेशकर चौक पर संचालन शशुारू हो गया है। अन्य 20 स्थानों पर भी जल्द स्थापित किया जाएगा। आने वाले समय में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या धाम के अंतरराज्यीय बस अड्डे पर भी सेंटर खोलने की योजना है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-