December 23, 2024
IMG-20240820-WA0049
Spread the love

काशीपुर। रॉयल्टी चैक कर रही माइनिंग टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार करने के साथ ही दो डंपर व एक काम बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले से जुड़े अन्य अज्ञात अभियुक्तों की तलाश जारी है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।       बीती 18 अगस्त को सतीश कुमार पुत्र एम. बैंकटेशन मूलतः निवासी नं.-1 पून्नी अमम्न कोरिल एसटी निमलीचेरी तिरूबल्लूर चेन्नई तथा हाल अपना घर कालौनी फ्लैट नंबर 130 काशीपुर द्वारा थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया गया कि कैलाश रिवर बैड मिनरल्स कम्पनी (एलएलपी) रायल्टी चैकिंग के दौरान 16 अगस्त की रात करीब नौ बजे वह अपनी फ्लाइंग टीम के साथ लोहियापुल पर वाहनो की रॉयल्टी चैक कर रहे थे । अचानक पांच गाड़ियां आईं जोकि बिना नम्बर प्लेट व बिना रॉयल्टी (डब्ल्यू आर) थीं। रोककर नम्बर प्लेट व रॉयल्टी के बारे में पूछा गया तो उक्त गाड़ियों के ड्राईवरो व मालिकों और अन्य 15-20 अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तथा गाड़ी संख्या-यूके-07-एफटी-3356 पर लाठी-डंडो व पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे हमारी गाड़ी का शीशा टूट गय। हमारी टीम पर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। हम लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उक्त घटना की वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्डिग हम लोगों के पास मोबाईल में है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने धारा 191(2),191(3),115,127(2),131,352,351(2), 109 बीएनएस व धारा 4-21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।                  दौराने विवेचना पूछताछ वादी, चश्मदीद गवाहान व वीडियो रिकॉर्डिंग के अवलोकन से पाया गया कि वादी मुकदमा कैलाश रिवर बैड मिनरल्स (एलएलपी) में काशीपुर क्षेत्र के इंचार्ज हैं तथा लोहिया पुल के पास खनन की रॉयल्टी चेक कर रहे थे, तभी आईजीएल वाली सड़क की तरफ से दो डंपर बिना नंबर प्लेट के अपने वाहन में अवैध खनन भरकर लोहिया पुल की तरफ आ रहे थे, जब वादी मुकदमा व उनकी टीम द्वारा रॉयल्टी चेक करने हेतु उक्त दोनों डंपरों को रोकने का इशारा किया तो डंपर चालक डंपरों को भगाकर कटैया वीरपुर होते हुए मुरादाबाद क्रेशर की तरफ चले गए, जिनका पीछा वादी मुकदमा व उनकी टीम द्वारा किया गया तो उक्त डंपर चालकों ने अपने अवैध खनिज से भरे हुए डंपर मुरादाबाद क्रेशर के अंदर डाल दिए तथा अपने अन्य 15-20 साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर वादी मुकदमा व उनकी टीम के वाहन के आगे अपने निजी वाहन लगाकर उनका रास्ता रोक दिया और उन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया तथा वादी मुकदमा की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए दिये। दौराने विवेचना सोमवार को घटना में सम्मिलित अज्ञात अभियुक्तगणों में से मोहम्मद आशिक पुत्र अमीर हुसैन, अतीक पुत्र अफसर अली तथा अशरफ पुत्र असलम अली निवासीगण ग्राम परमानंदपुर थाना आईटीआई को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में सम्मिलित वाहन क्रेटा कार नंबर-यूके-18-डी-5525, डंपर नंबर-यूके-18-सीए-7382 व डंपर नंबर-यूपी-20-एटी-8586 को बरामद किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे लोग बिना रॉयल्टी के खनन का काम करते हैं तथा घटना वाले दिन अपने उक्त डंपरों में कोसी नदी से अवैध खनन ले जाकर वीरपुर कटैय्या स्थित मुरादाबाद क्रेशर में बिना रॉयल्टी के ले जा रहे थे, तभी लोहिया पुल पर माइनिंग वालों ने रॉयल्टी चेक करने हेतु उनके डंपरों को रोकने का ईशारा किया तो उन्होंने माइनिंग वालों को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गाड़ी चलाने का प्रयास किया, लेकिन माइनिंग वाले कूद कर सड़क से किनारे हो गए और हम दोनों अपनी गाड़ी भगाकर कटैया वीरपुर स्थित मुरादाबाद स्टोन क्रेशर में चले गए, हमारी गाड़ीयों का पीछा माइनिंग वालों ने किया तो हम लोगों व अन्य 10-15 खनन डंपर चालकों व मालिकों द्वारा अपने निजी वाहन माइनिंग वालों की गाड़ी के आगे लगाकर उनका रास्ता रोक कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घटना में सम्मिलित अन्य अज्ञात अभियुक्तों की तलाश जारी है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, दिनेश चन्द्र व सुरेंद्र कंबोज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *