बाजपुर। नियम विरुद्ध मीट बेचने पर एक दुकान को राजस्व विभाग की टीम ने सील कर दिया, जबकि अन्य दुकान स्वामियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने पशु चिकित्सक डॉक्टर शैलेश कुमार फूड इंस्पेक्टर पवन और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास के साथ गांव बेरिया दौलत में मीट की दुकानों में औचक छापेमारी की। इस दौरान मुकेश की दुकान में नियम विरुद्ध मीट बेचना पाया गया। इसके चलते राजस्व विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया, जबकि अन्य दुकानों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई। तहसीलदार ने दुकान स्वामियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है और यदि कोई भी मीट विक्रेता नियम विरुद्ध मीट बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-